छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं,जनदर्शन में कुल 79 आवेदन हुए प्राप्त …

जांजगीर-चांपा।नकलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिक जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख रहे हैं। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील जांजगीर के ग्राम धराशिव निवासी जितेंद्र कुमार सूर्यवंशी ट्राई सायकल दिलाने, नवागढ़ अंतर्गत ग्राम खैरताल निवासी प्रीति कश्यप प्रधानमंत्री आवास दिलाने, तहसील पामगढ़ के ग्राम लोहर्सी निवासी पुकराम खुटे राशन कार्ड, अकलतरा विकासखंड के ग्राम पौना निवासी शोभाराम पटेल सोलर पंप दिलाने, चांपा के ग्राम सिवनी निवासी पटवारी हल्का में सुधार कराने, ग्राम कोसमन्दा निवासी रामधन यादव किसान सम्मान निधि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अन्य आवेदको द्वारा नामांतरण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, विधवा पेंशन संबंधी कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles