छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा निमित्त राधाकृष्ण कीर्तन मंडली द्वारा प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी …

चांपा। अयोध्या मे आगामी 22जनवरी को होने वाले रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इन दिनों पूरे देश मे उत्सव का माहौल है । प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर एक ओर लोगों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों को साफ सुथरा बनाने सेवा कार्य किया जा रहा है तो दूसरी ओर लोग भजन कीर्तन करते हुए प्रभातफेरी,शोभा यात्रा निकाल रहे है । इसी कड़ी मे चांपा के रामबांधा तालाब किनारे रहने वाले महिलाओं के साथ राधा कृष्ण कीर्तन मंडली द्वारा गत 16 जनवरी से भजन कीर्तन करते हुए संगीत मय प्रभात फेरी निकाली जा रही है। कीर्तन मंडली की प्रभातफेरी 22 जनवरी तक निकलेगी। राधाकृष्ण कीर्तन मंडली के सदस्य प्रतिदिन प्रातःकाल 5 बजे से 7 बजे तक ढोलक मंजीरा के साथ प्रभु श्री राम की भक्ति गीत गाते हुए अलग-अलग मोहल्ले मे प्रभात फेरी निकाल रहे है । जब प्रभात फेरी मोहल्ले के छोटे बड़े मंदिर के पास पहुंचती है तब मंडली के सदस्य मंदिर के पास कुछ देर ठहर कर पूरे भक्ति भाव से सराबोर हो उमंग उल्लास से कीर्तन करती है।‌सुबह सुबह इनके कीर्तन को सुनकर लोग अपने घरों से निकलते हैं और इनके साथ वे भी शामिल हो जाते हैं।‌कीर्तन मंडली के सदस्यों ने बताया कि 22 जनवरी को उनके द्वारा बड़े स्तर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।‌और प्रसाद बांटकर दीवाली मनाई जाएगी।‌

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles