छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जिला स्तरीय एसएमसी प्रशिक्षण के अंतर्गत विकास खंड बम्हनीडीह में प्रशिक्षण संपन्न …

बम्हनीडीह। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के अनुशीलन में विद्यार्थियों की उपलब्धि में वृद्धि के लक्ष्य को लेकर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जांजगीर चांपा के निर्देशन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान विकासखंड स्रोत समन्वयक एचके बेहार के कुशल मार्गदर्शन व संयोजन में शाला प्रबंधन समितियों को सुदृढ़ करने व समुदाय तथा बालकों के सक्रिय एवं सजग जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय एसएमसी प्रशिक्षण के अंतर्गत विकासखंड बम्हनीडीह में दो चक्रों में एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक शिक्षिकाओं को जिला नोडल अधिकारी एचके बेहार एसआरजी गोपेश्वर कहरा, आर के सोनी व सहयोगी धरमदास मानिकपुरी ने संवाद स्थापित कर आनंददायी वातावरण में प्रशिक्षण प्रदान किया। शिक्षक व जनभागीदारी ने प्रशिक्षण में भाग लेकर शाला प्रबंधन समिति के उद्देश्य गठन कार्य लक्ष्य आखर अंजोर श्रेष्ठ पालकत्व और विद्यालय विकास कार्य योजना विषय पर तन्मयता के साथ गतिविधि मूलक प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति पालकत्व विषय के अलावा शाला वातावरण मूलभूत साक्षरता एवं गणिती कौशल विद्यालय विकास योजना शनिवारीय बस्ता विहीन दिवस पर कार्यक्रम निर्धारण शालावार शिक्षण स्तर सुधार हेतु संकल्प आदि सामुदायिक शिक्षा के क्षेत्रों पर वैचारिक आदान-प्रदान कर प्रशिक्षण संपन्न किया गया।प्रशिक्षण के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी,एसएमसी जिला नोडल अधिकारी एचके बेहार गड़बो नवा छत्तीसगढ़ विकासखंड प्रभारी डॉ उमेश दुबे ने भी प्रशिक्षण में अपना विचार व्यक्त किए ।

pratik Console Corptech

Related Articles