चांपा। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत निःशक्त छात्रों को बुधवार को बीआरसी कार्यालय बम्हनीडीह में स्मार्टफोन एवं उनके उपयोग हेतु सामग्री का वितरण किया गया । विकसखण्ड शिक्षा अधिकारी एम डी दीवान द्वारा ब्लॉक के प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल के दिव्यांग छत्रों को स्मार्ट फोन, व्हील चेयर,ट्रायसाइकिल,हेयरिंग ऐड एवं एम आर कीट दिया गया।स्मार्ट फोन पाकर दृष्टि बाधित बच्चे काफी खुश नजर आए।इस अवसर पर बीईओ ने कहा कि समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांगो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा प्रतिबद्ध है। नई शिक्षा तकनीक से जोड़ने स्मार्टफोन दी जा रही है ताकि वे बेहतर शिक्षा प्रणाली से जुड़कर शिक्षा प्राप्त कर सके । उन्होंने सभी को इसके उपगोग और फायदे बताकर पालकों को बच्चो की शिक्षा पर ध्यान देने को कहा। पूर्ण दृष्टि बाधित वाणी और भाषा वाले रितिक दास महंत,पद्मनी,पूर्णिमा,आराधना,ममता,अभय कश्यप,चांदनी मांझी,दुर्गश,पायल डड़सेना को स्मार्टफोन,प्रेरणा बरेठ को व्हीलचेयर,कम्लेशरी एवं करण को ट्रायसाइकिल,राधिका,सुधांशु,मुकेश को हेयरिंग ऐड एवं आयुषी श्रीवास को एमआरकीट दी गई।इस अवसर पर परमेश्वर राठौर,राजेश कश्यप,स्पेशल एजुकेटर माधुरी पटेल सहित शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close