Uncategorized

प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या का खुलासा, नवागढ़ पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार …

img 20260128 wa00595406338722317393610 Console Corptech

जांजगीर–चांपा। थाना नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगांव में घटित 22 वर्षीय युवती की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27 जनवरी 2026 को थाना नवागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बरगांव स्थित रामेश्वर साहू के खेत में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कर सीन ऑफ क्राइम यूनिट के माध्यम से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान मृतिका की पहचान 22 वर्षीय युवती के रूप में की गई, जिसके बाद मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा डीएसपी मुख्यालय जांजगीर विजय पैकरा के नेतृत्व में थाना नवागढ़ एवं साइबर पुलिस टीम द्वारा गहन जांच की गई। गवाहों के कथन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सामने आया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती को खेत में धक्का देकर उसकी हत्या की गई तथा साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया गया।
विवेचना के दौरान धारा 103(1), 249, 238 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी प्रवीण प्रकाश चंद्रा (28 वर्ष), जो घटना के बाद फरार हो गया था, को पटना बैकुंठपुर जिला कोरिया से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर मृतिका का मोबाइल फोन, घटना के समय पहने गए कपड़े एवं मोटरसाइकिल जप्त की गई।
इसके साथ ही घटना में सहयोग करने वाले अन्य आरोपी लव प्रकाश चंद्रा (32 वर्ष) एवं केशव चंद्रा (34 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर 28 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

rajangupta Console Corptech

इस संपूर्ण कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, निरीक्षक कमलेश शेडे (थाना प्रभारी नवागढ़), साइबर टीम एवं थाना नवागढ़ पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे