छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिक

श्रीश्याम सेवा समिति के अध्यक्ष बने योगेश अग्रवाल …

चांपा। खाटू श्याम जी के कृपा से चांपा शहर के हृदय स्थल पर विराजित श्याम मंदिर के संचालन और संरक्षक हेतु समिति का गठन किया गया है जिसमे अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष का रहता है जिसमे हाल में इस समिति के संचालन करने हेतु नए अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ जिसमे श्याम भक्त योगेश अग्रवाल का चुनाव निर्विरोध हुआ है जिससे श्यामभक्तो की टोली और सदस्यों में हर्ष व्याप्त है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस संचालन समिति में संरक्षक,सचिव,उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति होती है,श्यामभक्त और वर्तमान के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का कहना है जब करने वाले श्याम और कराने वाले श्याम तो हमारा काम जायदा से जायदा श्यामभक्ति से संबंधित कार्यक्रम को करेंगे और इनके कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचा कर लोगो को श्यामभक्ति की ओर बुलाने का प्रयास किया जायेगा,और मेरे इस कार्य की नियुक्ति में श्याम जी की कृपा है तो स्वतः ही उनके दर्शन कराने का भी प्रयास किया जायेगा और शयमभक्तो की टोली के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में लोगो की जायदा से जायदा सहभागिता सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया जायेगा और श्याम भजन को साप्ताहिक करने के भी इस कार्यकाल में योजनाबद्ध तरीका से पूर्ण किया जायेगा,इनकी नियुकी से सभी श्यामभक्तो में हर्ष व्याप्त है और सभी ने इस कार्यकाल के उत्तम कार्यकाल होने की भी संभावना जताई है क्युकी हर साल दर्शन करने जाने वालो में खर्च करने में असमर्थ और असक्षम लोगो को स्वयं के खर्चे पर दर्शन कराने के लिए खाटू श्याम राजस्थान की भी यात्रा निशुल्क कराते है ताकि श्याम भक्त के यात्रा सहज और सरल हो सके जिस वजह से इनके अध्यक्षीय कार्यकाल स्वर्ण कार्यकाल होने की पूरी संभावना श्यामभक्तो के द्वारा की जा रही ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

मारवाड़ी समाज में भी इनका योगदान रहता है और तो और कोई भी चांपा नगर में कार्यक्रम में इनकी भूमिका भी सराहनीय रहती है,सामाजिक भूमिका हो या राजनीतिक भूमिका में ये सदा सक्रिय रहते है और हर सामाजिक,राजनीतिक और असमर्थ लोगो की सेवा करने हेतु अग्रणी रहते है । 9 मई को बाबा श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नित्य बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने की बात भी कही। योगेश अग्रवाल के अध्यक्ष नियुक्त होने पर मंदिर समिति के सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत की साथ ही समिति में हर्ष का माहौल है । मंदिर की बैठक में रामनारायण मोदी, सुनील अग्रवाल,अंकित खेतान,नंदकुमार जलान, किशन शर्मा,संदीप मित्तल,घनश्याम मोदी,मनोज अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सेवा संघ,दुर्गाप्रसाद अग्रवाल,अनुपम केडिया,राज अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,हर्ष अग्रवाल,सुभम अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,शलभ केडिया,अनिल अग्रवाल, विनोद मोदी, किशन मित्तल,अशोक चौधरी,देवेंद्र अग्रवाल,उदय शर्मा,दिनेश केडिया,गजेंद्र अग्रवाल( गज्जू), विनोद शर्मा,श्याम अग्रवाल,निखिल अग्रवाल, विकास मोदी आदि सदस्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles