टूटे नाली और गंदगी की समस्या से त्रस्त मोहल्लेवासियों ने नाली निर्माण के लिए नपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन …
चांपा । स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के टॉवर गली मंझली तालाब के रहवासी कई सालों से नाली की समस्या से परेशान हैं, इस संबंध में 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले से आवेदन दिया गया था, और निर्माण कार्य नहीं होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की बात कही गई थी, जिस पर प्रशासन ने मौखिक आश्वासन देकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार न करने के लिए मना लिया और कहा गया कि चुनाव खत्म होते ही काम शुरू करा दिया जावेगा। लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी आज तक न तो टूटी हुई नाली बनी और न ही सड़क बनी। जरा सा भी पानी गिरता है तो गली में 3-4 फीट पानी भर जाता है और मोहल्लेवासियों के घर में भी पानी भर जाता है, बरसात में तो समस्या और भी बढ़ जाती है। जब मोहल्लेवासियों को रात रात भर जागकर घरों में भरे पानी को खाली करना पड़ता है, ऊपर से सांप, बिच्छू का भी डर लगातार बना रहता है। अभी कुछ दिनों से नाली और रोड भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे चलना और गाड़ियों का आना जाना कठिन हो गया है। परेशान मोहल्लेवासियों ने आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष से मिलकर समस्या से रूबरू कराने पहुंचे मगर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नही मिले कहीं बाहर होना बताया गया। इसके बाद नपाध्यक्ष जय थवाईत से मिलकर वार्ड में व्याप्त समस्या को बताया गया और ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र ही निर्माण कराने निवेदन किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं इंजीनियर से सर्वे करा लेता हूं और निर्माण कार्य 4 जून के बाद शुरू कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उपेंद्र धर दीवान, सुरेश पांडेय, सी पी वैष्णव, मूलचन्द गुप्ता, राजू यादव, उत्तम शर्मा, विजय पांडेय, जय गोपाल सोनी, दयाराम थवाईत एवं अन्य मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।