Uncategorized

चांपा में ट्रेन से गिरकर माँ,बेटी और बेटा हुए घायल,इलाज जारी …

img 20240603 2026288808728020460664280 Console Corptech

जांजगीर चांपा। चांपा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अचानक एक महिला व 22 वर्षीय बेटी और 3 वर्षीय बेटा उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से नीचे गिर गई। ट्रेन से नीचे गिरने के दौरान महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उस महिला और बच्चो को इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

दरसअल पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का है जहां कोरबा की रहने वाली सबीना बेगम अपनी 22 वर्षीय बेटी यासमीन बेगम और 3 वर्षीय बेटा के साथ अपने रिश्तेदारों को उड़ीसा जाने के लिए सोमवार शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन चंपा छोड़ने आए हुए थे। उत्कल एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर खड़ी हुई थी सबीना बेगम अपने रिश्तेदारों को ट्रेन में बैठाने के लिए अपने बच्चो के साथ ट्रेन पर चढ़ गई,उनको बैठाकर कर जब वह पास अपने बच्चों के साथ वापस लौट रही थी उसी वक्त ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगी इस दौरान यह तीनों नीचे उतरते समय हड़बड़ा कर ट्रेन से नीचे गिर गए, जिससे यह ट्रेन की चपेट में आ गए और पैर माँ बेटी के पैर ओर शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आई है।घटना के बाद स्लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। वही लोगों ने तत्काल इसकी सूचना 108 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची 108 टीम के वाहन चालक अरुण साहू और ईएमटी महेंद्र यादव ने तत्काल मौके पर जाकर घायलों को चांपा के बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles