Uncategorized

फर्जी व्यक्ति खड़ाकर जमीन रजिस्ट्री करने के मामले में चांपा पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा …

जांजगीर-चांपा। फर्जी व्यक्ति खड़ा कर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बैंक पास बुक , पैन कार्ड, ऋण पुस्तिका तैयार कर जमीन रजिस्ट्री कराकर लाखो रुपया लेकर धोखाधडी करने वाले 3 आरोपियों को थाना चांपा पुलिस/ सायबर सेल ने पकड़ा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थीया युगाधिश्री जासवाल उम्र 42 साल निवासी बरपाली चौक चाम्पा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी राजेंद्र राय अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक आरोपी अंजू सूर्यवंशी को शशि यादव बनाकर तथा घनश्याम शुर्यवंशी को रामाधार यादव बना कर फर्जी तरीके से पेन कार्ड, आधार कार्ड, ऋन पुस्तिका तैयार कराकर फर्जी व्यक्ति के नाम से बैंक खाता खुलवा कर पास बुक एटीएम चेक बुक प्राप्त कर प्रथियां को 5 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कर नगद एवम चेक के माध्यम से 11,75,000 हजार रूपए लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों के विरूद्ध 24 जनवरी को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी. 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धोखाधडी अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अंजू उर्फ अंजुमति सूर्यवंशी निवासी लिंगियाधीह बिलासपुर, घनश्याम सूर्यवंशी निवासी लिंगियाधीह बिलासपुर, राजेंद्र राय सकिन कोसीर थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, उपनिरी बी एस डहरिया थाना चांपा, साइबर सेल से सउनि रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह एवम थाना चांपा से महिला प्रधान आरक्षक सरस्वती जांगड़े, आरक्षक पदूम जटवार, नितिन दिवेदी, गौरी शंकर राय एवं थाना स्टॉफ का साराहनीय योगदान रहा।

Related Articles