मॉब लिंचिंग मामले में कार्रवाई नहीं होने से मुस्लिम समाज नाराज, विशाल रैली निकालकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगा मुस्लिम समाज 23 को …
जांजगीर-चांपा। रायपुर के आरंग में बीते दिनों 6 व 7 जून की रात हुई तीन अल्पसंख्यकों की मौत से बवाल मच गया है। इस घटना में जहां दो लोगों को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई तो वहीं तीसरे घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना ने शांति के प्रतीक छत्तीसगढ़ को कलंकित कर दिया है।
जांजगीर चांपा जिले के मुस्लिम समाज ने बीते 13 जून को कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था। इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुस्लिम समाज के लोगों ने मांग की थी उक्त मॉब लिंचिंग के हत्यारों को धारा 147, 148, 149, 34 व 302 के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाए, लेकिन अब तक आरंग पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया है। मो. इब्राहिम मेमन ने बताया कि इसी कड़ी में आगामी 23 जून को सुबह 10.30 बजे रेलवे स्टेशन जांजगीर नैला से एक विशाल रैली निकाली जाएगी, जिसमें जांजगीर, चांपा, नैला, बम्हनीडीह, बिर्रा, जैजैपुर, नवागढ़, अकलतरा आदि आसपास कस्बों से मुस्लिम समाज के करीब एक हजार लोग शामिल होंगे। सभी गौ तस्करी के नाम से राजनीति करने वाले उन हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग राज्यपाल से की जाएगी।