Uncategorized

लूट और हत्या का प्रयास मामले का हुआ खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल …

img 20250313 wa01308862607905936509910 Console Corptech
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी …

जांजगीर-चांपा। थाना चांपा पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास के सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनेंद्र विश्वकर्मा निवासी लोहार पारा, चांपा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 10 मार्च 2025 की रात करीब 11:30 बजे वह महिला और बच्चों को उनके घर छोड़कर लौट रहा था। तभी सोनी मोहल्ला के रहने वाले कोमल सोनी, पप्पू उर्फ विजय सोनी और अर्जुन सोनी ने उसे रास्ते में रोका। आरोपियों ने उसके चरित्र पर संदेह जताते हुए गाली-गलौच की और कार मालिक के बारे में पूछताछ करने लगे।

इसी दौरान आरोपी पप्पू सोनी ने प्रार्थी का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद आरोपी छाया सोनी ने अपने घर से बेसबॉल का बैट लाकर पप्पू सोनी को दे दिया। पप्पू सोनी और कोमल सोनी ने बैट से प्रार्थी पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।प्रार्थी की शिकायत पर थाना चांपा पुलिस ने धारा 296, 351(3), 309(4), 109 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा यदु मणि सिदार (SDOP चांपा) के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 12 मार्च 2025 को महिला आरोपी छाया सोनी और अर्जुन सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। वहीं, मुख्य आरोपी कोमल सोनी और पप्पू उर्फ विजय सोनी को 13 मार्च 2025 को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेसबॉल का बैट और लूटा गया वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अर्जुन लाल सोनी (71 वर्ष), निवासी सोनी मोहल्ला, चांपा
  2. छाया सोनी (24 वर्ष), निवासी सोनी मोहल्ला, चांपा
  3. पप्पू उर्फ विजय सोनी (40 वर्ष), निवासी सोनी मोहल्ला, चांपा
  4. कोमल सोनी (34 वर्ष), निवासी मदन ज्वेलर्स, जांजगीर

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा) के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, श्यामा जायसवाल, आरक्षक डीकेश्वर साहू, माखन साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर, भूपेंद्र गोस्वामी, पदम राज सिंह, महिला आरक्षक शकुंतला नेताम और संगीता लहरें का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles