Uncategorized

अभाविप कार्यकर्ताओं का 23 जून को भोपाल में होगा सम्मेलन …

img 20240622 wa00276425109366185952810 Console Corptech

चांपा । मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में दिनांक 23 जून 2024 को अविभाजित मध्यप्रदेश के पुराने कार्यकर्ताओं का एक-दिवसीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा हैं ।इस महती आयोजन में अपनी सहभागिता देने पूर्व कार्यक्रता तथा अविभाजित बिलासपुर जिले के चांपा नगर के प्रथम अध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके कार्तिकेश्वर स्वर्णकार आज सायंकाल आरक्षित रेलगाड़ी से भोपाल रवाना हुए । उन्हें स्थल तक विदा करने केंद्रीय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष जयदेव सोनी ,मार्गदर्शक अनिल , रमेश , रामवल्लभ सोनी , मधुसूदन , रामेश्वर सोनी सिद्धनाथ सोनी ,भाजपा नेता नरेंद्र ताम्रकार , सुशील मोदी ,किश़ोर मोदी , राजेश थवाणी, राजकुमार सोनी, अनिल सोनी शतथा प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी ने स्वागत सत्कार और पुष्षाहार पहनाकर के विदा किया । इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत स्काउट गाईड के जिला प्रमुख तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों में सदैव अग्रणी रहने के लिए विशेष रुप से आमंत्रित किया गया हैं ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस एक-दिवसीय वृहद आयोजन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ,भारत-सरकार में केद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,मध्यप्रदेश और अन्यान्य राज्य के मंत्री ,भाजपा नेता तथा बड़ी संख्या में वर्तमान और पूर्व कार्यक्रता भाग लेगे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा शासकीय महाविद्यालय चांपा के सहायक प्राध्यापक ( वाणिज्य ) रह चुके शशिभूषण सोनी ने बताया कि सक्रिय तथा ऊर्जावान नेता कार्तिकेश्वर स्वर्णकार अपने छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े समर्पित और सक्रिय नेता हैं । सांस्कृतिक , धार्मिक, राजनैतिक और संघ के दायित्वों को संभालते हुए केंद्रीय स्वर्णकार समाज के संरक्षक के रुप में स्वर्णकार जी ने अपने व्यक्तित्व का अभिन्न अंग बनाकर कार्य कर रहे हैं । कोसा, कांसा और कंचन की नगरी चांपा ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य को आपसे बेहद आशाएं हैं । इस समय राज्य में भाजपा सरकार सत्तारुढ़ हो जाने के बाद आपकी प्रतिभा को देखते हुए उचित प्रतिनिधित्व या मंडल या निगमों में मनोनित ‘ किये जाने की आवश्यकता हैं । आप सम्मेलन में शामिल होकर राज्य का मस्तक ऊंचा करें हम सब आपसे आशा भरे और अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा करते हैं ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles