Uncategorized

बिलासपुर से गुजरने वाली ये 14 ट्रेनें 6 दिन रहेंगी रद्द, देखें …

images283292340425126248565982 Console Corptech

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य ब्लॉक करके किया जाना है इसलिए आगामी 27 जून से 08 जुलाई चलने वाले इस कार्य को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने पूरे 6 दिन के लिए बिलासपुर से गुजरने वाली कुल 14 ट्रेन को रद्द कर दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

4 जुलाई से 9 जुलाई तक रद्द होने वाली ट्रेनें 04 से 06 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी06 से 08 जुलाई, 2024 तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी04 से 06 जुलाई, 2024 तक पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी06 से 08 जुलाई, 2024 तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी04 जुलाई, 2024 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी06 जुलाई, 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6 जुलाई, 2024 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

7 जुलाई, 2024 को शालीमार  से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी05 जुलाई, 2024 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी07 जुलाई, 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी06 जुलाई, 2024 को कामाख्या से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी  एक्सप्रेस रद्द रहेगी09 जुलाई, 2024 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी06 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी08 जुलाई, 2024 तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

30 जून से 1 जुलाई तक देरी रवाना होने वाले ट्रेंने-30 जून को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 30 मिनट देरी से रवाना होगी1 जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी30 जून 2024 को ओखा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी1 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी5 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से रवाना होगी1 जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो  एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी

Related Articles