Uncategorized

घर में मिली संदिग्ध अवस्था में लाश,हत्या या आत्महत्या, चांपा पुलिस जांच में जुटी …

img 20240626 wa00527454768752827266296 Console Corptech
घर के सामने लोगों की भीड़ …

चांपा। बीती रात शंकर नगर वार्ड 25 में मोदी चौक केपास महामाया डेयरी का संचालन करने वाले छोटेलाल पाण्डेय कीलाश घर के कमरे में मिली। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलतेही तत्काल मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मोदी चौक चांपा के पास महामाया डेयरी का संचालन छोटेलाल पांडे (62) के द्वारा किया जाता था। छोटेलाल का घर शंकर नगरवार्ड 25 में स्थित है। रोज की तरह सुबह छोटेलाल की पत्नी अपने महामाया डेयरी मोदी चौक पहुंची। घर में छोटेलाल पाण्डेय ही थे।उनका बेटा अमित और बहू राजस्थान घूमने गए हुए थे। 26 तारीख की शाम छोटेलाल की पत्नी ने वापस घर आने के लिए बार बार फोन किया। छोटेलाल द्वारा फोन उठाने पर गड़बड़ी की आशंका होने पर उनकी पत्नी ने अपने बेटे अमित को फोन लगाकर पता करने कहा। तब छोटेलाल के बेटे अमित ने अपने दोस्त जीवन और मनीष को घर जाकर देखने कहा। जीवन और मनीष जब अमित के घर पहुंचा तब देखा की घर का दरवाजा खुला है और कमरे में छोटेलाल की संदिग्ध अवस्था में लाश पड़ी हुई है। तब आसपास के लोगो को बताकर तुरंत पुलिस और अपने दोस्त अमित को इसकी सूचना दी

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240626 wa00502904260819071044163 Console Corptech

शंकर नगर सहित आसपास और उनके पहचान के लोगों ने बताया की उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ना ही किसी से कभी कोई विवाद हुआ। वे सामान्य जीवन जीते थे। लेकिन इस प्रकार घर के कमरे में संदिग्ध रूप से लाश मिलने से पुरे मोहल्ले सहित नगर में हड़कंप मच गया। ये हत्या है या आत्महत्या ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। घर के कमरे में रखे पेटी का ताला भी टूटा हुआ है।जिससे यह प्रतीत होता है कि चोरी की नियत से घुसे लोगो के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा?

Related Articles