छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नहीं अंकुश,लगातार अपराधों का बढ़ रहा ग्राफ, पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम …

जांजगीर चांपा। जिले में आपराधिक घटनाओं के निस्तारण को लेकर पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों की ओर से थाना कोतवाली स्तर पर समीक्षा की जाती है, लेकिन कहीं न कहीं इस समीक्षा में चोरी की घटनाओं से नजर हटा ली गई है। यही वजह है कि चोरियों के खुलासे नहीं हो पा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद से घटनाएं भी बढ़ी हैं। इन्हें लेकर सख्ती बरती जानी चाहिए। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में इन घटनाओं को लेकर दहशत देखी जा रही है। कई बड़े मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। पत्रिका 16 जुन को खबर प्रकाशित कर जिम्मेदारों को अवगत भी कराया था लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सुनसान राहें हो या फिर शहर या गांव का कोई इलाका। पुलिस की नजरों से भले ही बच जाएं, लेकिन चोरों की नजरों से अछूते नहीं हैं। आंधी की तरह आना और वारदात को अंजाम देने के बाद तूफान की तरह जाना इनकी फितरत है। खाली मकान हो या फिर दुकान हो, समझो कि चोरी होना तय है। चौराहों और गली मुहल्लों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी और अन्य आधुनिक यंत्रों का असर भी खास नहीं रहा। इस माह लगातार हो रहीं चोरियों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। लेकिन चांपा पुलिस की गहरी नींद आज भी नहीं टूटी है। स्कूल के समय जैसे ही पुलिस की गश्त के हालात हैं। जो रात 10 बजे से 11 बजे तक ही अधिकांश सायरन बजाते हुए निकल जाते हैं। ऐसे में लगातार वारदातें सामने आ रहीं हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

गौरतलब है कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अब चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस भले ही कोई एक चोरी का खुलासा कर स्वयं पीट थपथपा रही हो। लेकिन हकीकत यह है कि अब शहर में चोर पुलिस को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। माह मई जून में ही हर दूसरे दिन चोरी की वारदात चांपा थाना क्षेत्र में सामने आ रही है। ऐसे में अब पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। किराना दुकान, मंदिरों, खड़ी हुईं चारपहिया वाहनों सहित सूने मकानों को चोर अपना निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। लाखों रूपये की चोरी की घटनाएं इस माह ही सामने आईं हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों से हाल भी बुरे – चांपा थाना के सिवनी गांव में इसी माह कई चोरियां हुईं। और तार पारा में चोरी का असफल प्रयास भी हुआ है। इसके साथ ही उच्चभिट्ठी गांव के सुगंधा सिटी में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं। लेकिन आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।कई लोगों का कहना है कि बाहर से आए हुए चोरों ने क्षेत्र में डेरा जमा लिया है और अब पुलिस को चुनौती देकर हर दूसरे दिन नए ठिकाने पर चोरी कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे हालात होने से अब लोगों की नींद उड़ गई है। ऐसे में लोग पुलिस से इन चोरों को पकड़ने की मांग भी कर रहे हैं। कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले भी बुलंद है इसी का फायदा उठाकर वह लगातार चोरी के वारदातों को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जा रहे हैं जिससे ग्रामीण लोगों की नींद उड़ गई है।

अवैध कबाड़ व्यवसायियों पर पुलिस कार्यवाही नहीं – थाना क्षेत्र में आजकल कई छोटे छोटे कबाड़ व्यवसाय करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से कबाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. ये गुपचुप तरीके से चोरी के सामानों की खरीद बिक्री में लगे हुए हैं. यदि पुलिस द्वारा इन व्यवसायियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए तो चोरी के कई चोरी सामान इनके पास से बरामद हो सकता है. पुलिस को मामले को संज्ञान में ले कर कार्यवाही करना चाहिए नहीं तो ऐसे ही चोरी का आतंक बढ़ता रहेगा। ऐसे कबाड़ी दुकानों का क्षेत्र के चोर व आसामाजिक तत्व के लोग जमकर फायदा उठा रहे हैं, और अपना चोरी का सामान वे यही खपा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार आज के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है जिसके चलते वे नशा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत की वजह से चोरी का रास्ता अपना लेते हैं। कुछ शौक पूरा करने के लिए भी चोरी करते हैं। कई चोर प्रोफेशनल होते हैं और उनके लिए हर प्रकार का लॉक खोलना तोड़ना आसान होता है। इस वजह से वह अपनी इस आदत को कला का रूप देने के लिए चोरी का रास्ता भी अपना लेते हैं।

🔴 थाना क्षेत्र में लगातार नाईट पेट्रोलिंग करने टीम को निर्देशित किया गया है, अपराध करने वालो को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा – यदुमणि सिदार,एसडीओपी चांपा

Related Articles