छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा शहर की चरमराई विद्युत व्यवस्था, पार्षदों ने विद्युत आभियंता से मुलाकात कर जताई नाराजगी…

चांपा। भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर बिजली की लगातार अघोषित बिजली कटौती ने शहर के लोगों को सड़क पर उतरने मजबूर कर दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए पार्षदों नेएकजुटता दिखाते हुए विद्युत अभियंता से मुलाकात कर अपनी नाराजगी व्यक्त की साथ ही बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की भी चेतावनी दी।

pratik Console Corptech

शहर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से ठप है। आए दिन बिजली की आंख मिचौली से शहरवासी परेशान है। ऊपर से भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वैसे में आधुनिक ऑक्सीजन कहे जाने वाले विद्युत का प्रवाह ठीक तरीके से ना होना नीम ऊपर से करेला होने वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता एवं पार्षद नागेंद्र गुप्ता, पार्षद डुग्गू प्रधान, पार्षद रंजन कैवर्त ने कार्यपालन अभियंता पीसी महानंदा से बात की। इस पर उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था जल्दी ही चालू हो जाएगी। कार्य द्रुत गति से चल रहा है, फिर भी हमें एक सब स्टेशन के लिए बरपाली चौक से थाना चौक के बीच जमीन की आवश्यकता है, जिस पर सब स्टेशन बनाए जा सके. क्योंकि बढ़ती आबादी से विद्युत की खपत बढ़ चुकी है। सब स्टेशन बन जाने से हनुमानधारा से अतिरिक्त दबाव कम हो जाएंगे और शहर में सब स्टेशन बन जाने से सदर बाजार, सोनार पारा, थाना चौक, संजय नगर जो अभी हनुमान धारा फिडर से चल रहा है, वह भी ठीक हो जाएगा और विद्युत व्यवस्था सुधर जाएगी। अभियंता ने बताया कि कोटाडबरी सब स्टेशन को जल्द ही रेलवे से परमिशन मिलते ही कोरबा रोड 132 चांपा से जोड़ दिया जाएगा, जिससे भोजपुर कोटा डबरी की विद्युत व्यवस्था और बढ़िया हो जाएगी।

Related Articles