भूपेश सरकार गठन पश्चात हुए पांच उप चुनावों में लगातार कांग्रेस प्रत्याशी की जीत राज्य सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर है: इंजी. रवि पाण्डेय…
जांजगीर-चांपा। ’’छत्तीसगढ़ मे 2018 मे भूपेश सरकार के गठन पश्चात हुए पांच उप चुनावों में लगातार कांग्रेस प्रत्याशी की जीत राज्य सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर है।’’
ये बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने भानुप्रतापपुर विधान सभा के उपचुनाव में सावित्री मंडावी के 22 हजार से भी अधिक मतों से विजयी होने पर कही।’’ उन्होने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वोटरों को बरगलाने के लिए और उन्हें भ्रमित करने के लिए न केवल सभी प्रकार के हथकण्डा अपनाया बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए मुसवा और न जाने किन-किन शब्दो का इस्तेमाल किया। परंतु जनता जनार्दन ने उनके सभी हथकण्डो को किनारे करते हुए भूपेश सरकार पर फिर से भरोसा किया और प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताया। इंजी. पाण्डेय ने आगे कहा आज कांग्रेस पार्टी के लिए दोहरी खुशी का दिन है। छत्तीसगढ़ के उपचुनाव मे विजयी होने के साथ-साथ देश के दो बीजेपी शासित राज्यो मे हुए विधानसभा चुनाव में एक राज्य हिमाचल प्रदेश हमने भाजपा से छीना है।