छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायपुर

भूपेश सरकार का यह बजट सर्वहारा वर्ग के लिए भरोसे का बजट है : मोतीलाल देवांगन…

चांपा। जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक मोतीलाल देवांगन ने सोमवार 06 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत पांचवे बजट को राज्य के सर्वहारा वर्ग के लिए भरोसे का बजट बताते हुए कहा कि इस बजट प्रदेश के सभी वर्ग के लिए हितकारी प्रावधान किए गए हैं।

उन्होंने प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इसमें किसानों को राहत दी गई है। पूर्व विधायक देवांगन ने आगे कहा कि रासायनिक दवा परीक्षण केंद्र धरसा योजना, राजीव
गांधी न्याय योजना के प्रावधान किसान हित में है। पूर्व विधायक देवांगन ने बेरोजगार युवाओं को रू. 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिए जाने सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के मानदेय में की गई वृद्धि की सराहना करते हुए कहा कि जिले सहित प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रावधान स्वागतेय है। इसके अलावा चांपा के भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान में आवश्यकतानुरूप भवन निर्माण सहित मशीनरी क्रय के लिए रु. 5 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान सराहनीय है। कुल मिलाकर प्रदेश सरकार का यह बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों, बेरोजगारों के अलावा, सभी वर्गों का भरोसा जगाने वाला बजट है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अपेक्षित गति प्राप्त होगा और राज्य तेजी से प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा।

Related Articles