चांपा। प्राथमिक शाला शिक्षको के लिए पांच दिवसीय स्पोकन सह अंग्रेजी प्रशिक्षण का आयोजन बीआरसी भवन में किया जा रहा है।गुरुवार को बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने निरीक्षण किया।
स्कूलो में स्पोकन इंग्लिश हेतु बेहतर माहौल बनाने के लिए प्राथमिक स्कूलों के शिक्षको को अंग्रेजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर अश्विनी राठौर और करुणा साहू के द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे कविता, कहानी,खेल एवं रोल प्ले आदि के माध्यम से शिक्षको को अंग्रेजी बोलना सीखाया जा रहा है ताकि शिक्षक अपने विद्यार्थियों को रोचक ढंग से अंग्रेजी सीखा सकें। शिक्षक भी बहुत उत्साह के साथ अंग्रेजी सीख रहे है। प्रशिक्षण के दौरान बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने अंग्रेजी के महत्व को बताते हुए कहा कि आज के समय में अंग्रेजी बहुत जरूरी है ।आजकल सभी बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है उच्च शिक्षा के लिए अंग्रेजी बहुत जरूरी है। इसके लिए हमे प्राथमिक स्तर से ही शुरुवात कर देना चाहिए। हमे स्कूल में बच्चो के साथ बातचीत के दौरान अंग्रेजी के छोटे-छोटे शब्दो और वाक्यों को इस्तेमाल करना चाहिए। बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने कहा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण में बताए जा रहे बारीकियों को ध्यान से सुने और अपने स्कूलो में पालन करे। अंग्रेजी प्रशिक्षण में अंग्रेजी बोलने के लिए सभी शिक्षको को अवसर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर सुशील शर्मा , राजेश कश्यप , गुलजार बरेठ , ओमप्रकाश यादव सहित अनेक संकुल के शिक्षक उपस्थित थे।