रायपुर। आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता ने नगर निगम जोन 5,7,8 नगर निवेश विभाग की टीमों के साथ मिलकर जनहित में जनसुविधा हेतु नगर के विभिन्न मार्गो पर कबाडियों पर अभियान पूर्वक कार्यवाही की।
जोन 5 में ईदगाहभाठा लाखेनगर चौक में, जोन 7 में राजकुमार कॉलेज गेट के पास जीईरोड में और महाराजा अग्रसेन चौक के पास शिवनगर में और जोन 8 में रायपुरा चौक और हीरापुर चौक में कुल 7 कबाडियों की दुकानों पर सड़क पर अवैध कब्जा जमाकर यातायात बाधित करने पर कार्यवाही की गयी. इनमें जोन 7 के तहत राजकुमार कॉलेज गेट के समीप जीईमार्ग में और शिव नगर में महाराजा अग्रसेन चौक के पास की 2 कबाड़ी दुकानों को ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया. जोन 5 और 7 में 2-2 और जोन 8 में 3 कबाड़ी दुकानों पर कार्यवाही नगर निगम द्वारा यातायात पुलिस बल के सहयोग से की गयी. नगर निगम नगर निवेश विभाग की टीमों ने कबाड़ियों द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा जमाकर रखे गए सामानों को जेसीबी मशीन की सहायता से जब्त कर लिया गया, जिससे मार्ग क्लीयर हो जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को त्वरित राहत सम्बंधित मार्गो में प्राप्त हुई।
अभियान में मुख्य रूप से नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा, सहायक अभियंता ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंता लोचन चौहान, सुश्री रुचिका मिश्रा, सुश्री विद्या देशलहरा सहित नगर निवेश विभाग के अन्य सम्बंधित जोन अधिकारी और कर्मचारीगण की उपस्थिति रही। इस अभियान से यातायात में नागरिकों को जाम की समस्या से त्वरित राहत मिली।