Uncategorized

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा …

img 20240806 wa00231618916906629175374 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।  8 लोगों ने मृतक राजकुमार पटेल को 11 जुलाई को मारपीट एवं अपमानित करने पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को मृतक राजकुमार पटेल ग्राम धाराशिव में चबूतरा के पास बैठा था। उसी समय दाऊलाल और उसके घर वालों के साथ विवाद हो गया जिस पर रामकुमार पटेल, राजकुमार पटेल, अजय पटेल, कृष्णा पटेल, छोटी पटेल, परमेश्वरी बाई, बतीबाई और अन्य लोग लडाई झगडा करने के लिए घर से बाहर निकल गए और मृतक राजकुमार को हाथ मुक्का से लात घुसा से मारपीट करने किए और तेरे जैसे आदमी को मार जाना चाहिए क्यों नहीं मर जाता जाके मर जा बोले जिस पर मृतक राजकुमार डायल 112 को फोन किया। डायल 112 के द्वारा जाकर समझाइस दी गई जिस पर विवाद शांत हुआ पर मृतक अपने आप को अपमानित महसूस किया और मृतक राजकुमार बोला कि तुम लोग मुझे मेहमानो एवं गावं के लोगो के सामने मारपीट कर बेईज्जती किये हो मै जा रहा हॅू तुम लोगो के नाम से जहर पीकर आत्महत्या करूगा बोलते हुए तालाब की ओर गया है और हाथ में जहर का डिब्बा लाकर जहर पी रहा हू बहुत अपमानित किए हु कहकर जहर को पी गया। जिसे इलाज के लिए तत्काल उसके पिता और गांव वालो के द्वारा राछा सीएचसी लाया गया जहा से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया और मृतक का इलाज के दौरान बिलासपुर अस्पताल में मृत्यु हो गया। जिसका थाना सिविल लाइंस में बिना नंबरी मर्ग जांच किया गया एवं थाना नवागढ़ में उक्त मर्ग जांच पर से अपराध धारा 296,115(२)190,191(२),108 BNS अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान उपरोक्त प्रकरण में पीएम रिपोर्ट, गवाहों के कथन से उपरोक्त आरोपियों अजय पटेल पिता दाऊलाल, कृष्ण कुमार पटेल पिता रमेश कुमार निवासी धाराशिव,छोटी उर्फ कृष्ण पटेल पति राम कुमार पटेल निवासी धाराशिव,परमेश्वरी पटेल पति राज कुमार पटेल निवासी धाराशिव,दाऊलाल पटेल पिता स्व. साधराम निवासी धाराशिव,राजकुमार पटेल निवासी धाराशिव,रामकुमार पटेल पिता दाऊलाल पटेल निवासी धाराशिव, बती बाई पति अच्छेराम पटेल साकिन तुसमा के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उक्त कार्यवाही में निरी भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ एवं नवागढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles