Uncategorized

शाउमावि बरपाली में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया …

img 20240815 wa00635105588739667165823 Console Corptech

चांपा। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व को शा उ मा वि बरपाली ,मा वि बरपाली चाम्पा एवं प्रा शाला बरपाली चाम्पा के संयुक्त तत्वावधान में उपस्थित तीनों शाला के शाला विकास समिति के अध्यक्ष,प्रताप चंद सराफ, विद्याभूषण गोपाल, साहित्यकार कल्याणी केसरवानी, पूर्व पार्षद जया मोन्टू गोपाल और वरिष्ठ नागरिक समाज सेवक अमरजीत सिंह खटकर ने तिरंगा झंडा को नमन कर झंडा रोहण किया ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

तत्पश्चात राष्ट्र गान और राज गीत का का सामुहिक गान गाया गया।अतिथियों का स्वागत पश्चात माँ भारती को पुष्पांजलि अर्पित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत किया।नन्हे मुन्ने बच्चों ने मंच में प्रस्तुत कर एक से बढ़कर एक बच्चों ने नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया जिससे उपस्थित मंच के अतिथियों ने उन्हें पारितोषिक राशि देकर बच्चों का उत्साह वर्धन ही नहीं किया बल्कि उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम पश्चात कल्याणी केसरवानी साहित्यकार द्वारा वर्ष 2023-24 में बोर्ड परीक्षा कक्षा 1,2वीं, 10वीं मे प्रथम द्वितीय तृतीय उत्कृष्ट अंक पाने वाले विद्यार्थियों और को शिल्ड देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया साथ ही कक्षा 5वीं 8वीं में भी कक्षा में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले बच्चों को भी शिल्ड देकर उत्साह वर्धन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240815 wa00622612467330389286745 Console Corptech

इस कार्यक्रम में शाला के जाने माने गीतकार कौसलेश सिंह क्षत्री ने राष्ट्रीय गीत गाकर पूरे प्रांगण को तालियों से गुंजायमान कर दिया गया। प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने तिरंगे झंडे की रंगों के महत्व को स्वरचित कविता में पिरोकर स्व स्वर में गाकर सभी जनों और विद्यार्थियों राष्ट्र भाव भर दिया ।इस कार्यक्रम का सफल संचालन संत कुमार जोशी और श्रीमती गौरी भूमि मेडम ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में HSS के मेडम करमेला खाखा,अनुराधा राठौर ,अन्नु सराफ, अंजू पटेल ,प्रमिला कंवर ,सोहन साहू,कृष्ण कुमार देवांगन, कमलेश शुक्ला,समीर खान,MS के मेडम राजेश्वरी शर्मा, किरण राठौर, अनुप्रिया गुप्ता, देवेन्द्र वस्त्र कार प्राथमिक शाला के मेडम शशि राठौर, जयश्री सोनी, डोंगरे मेडम ,कंवर मेडम की सहयोग से सम्पन्न हुआ अंत में प्राचार्य द्वारा आभार प्रदर्शन कर बच्चों को बूँदी प्रसाद वितरण कर समापन किया गया

Related Articles