Uncategorized

अभाविप चांपा ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस, छात्रों में भरी राष्ट्रीय चेतना …

img 20250814 wa00855312939606282324132 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। 14 अगस्त 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जांजगीर-चांपा इकाई द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चांपा में अखंड भारत संकल्प दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान विभाजन की ऐतिहासिक घटनाओं, उससे जुड़े कारणों एवं उसके परिणामों को विद्यार्थियों के सामने रखना और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना रहा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती जिला प्रतिनिधि एवं सेवानिवृत्त शिक्षक रविंद्र सराफ तथा एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान रायगढ़ विभाग प्रमुख प्रो. अरुण गुप्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन कपिल द्विवेदी ने किया, जबकि जिला विद्यार्थी विस्तारक ताम्रध्वज साहू की विशेष उपस्थिति रही।वक्ताओं ने विद्यार्थियों को भारत विभाजन के समय हुए अमानवीय नरसंहार, विस्थापन और सामाजिक-राजनीतिक नुकसान पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, भारत को पुनः अखंड और विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए, देश की एकता, अखंडता और संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव जागरूक रहने का आह्वान किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एबीवीपी कार्यकर्ता कपिल द्विवेदी, नमन कामदार, मानस सिंह, प्रशांत राजपूत, निखिल राठौर, शिवांश सुमन माली, प्रवीण महंत, किशन देवांगन सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles