संकुल शैक्षिक समन्वयक को युक्ति युक्तकरण से मुक्त रखने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन …
जांजगीर-चाम्पा। युक्तियुक्तकरण से संकुल शैक्षिक समन्वयको को मुक्त रखने एवं सेटअप में परिवर्तन करने के संबंध में छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ ने जांजगीर-चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप को ज्ञापन सौंपा हैं।
ज्ञापन में संघ ने बताया कि संगठन ध्यानाकर्षण कराती है व निराकरण की आपेक्षा रखती है कि युक्तियुक्तकरण का आदेश शासन के मंशानुरूप जारी हुआ है जिसमें शैक्षिक समन्वयकों को एक सामान्य शिक्षक के रूप में युक्तियुक्तकरण में शामिल किया गया है। पूर्व सत्र 2014 में युक्तियुक्तकरण हुआ था जिसमें यह स्पष्ट आदेश था। कि संकुल शैक्षिक समन्वयक को युक्तियुक्तकरण से मुक्त रखा जाय। प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुये सभी प्राथमिक स्कूलो में कम से कम प्रधानपाठक सहित 4 शिक्षक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रधानपाठक सहित 5 शिक्षक अनिवार्य रूप से हो इसके पश्चात् दर्ज संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति किया जाय। उन्होंने विधायक से मांग करते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण संकुल शैक्षिक समन्वयकों को मुक्त रखते हुये आदेश जारी किया जाये।
ज्ञापन देने वालो में संजय सिंह राठौर, दिलेश्वर पटेल, महेश गोस्वामी, अनिल शर्मा, विनोद पांडेय, दिनेश्वर शुक्ला, तेरस रात्रे, तुलाराम कश्यप, मनींद्र पांडेय सहित समन्वयक शामिल थे।