छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पोंच गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का आयोजन…

बलौदा। डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पोंच में 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 34 बालिका,एवं 20 बालक कुल 54 शिविरार्थियों ने भाग लिया है।

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पोंच के सरपंच रमाकांत साहू,अधकक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल के जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ जी सी पाटले, अरुण अग्रवाल, समेलाल मिरी, श्रीमती शिवरात्रि मिरी, ग्राम के उपसरपंच , पंचगण , प्रो आभा बेक,सुश्री शिखा गुप्ता,प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक और समस्त स्टाफ तथा समस्त ग्रामवासी आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। यह सात दिवसीय शिविर स्वच्छ भारत अभियान,नरवा घुरवा बारी,नशा मुक्त हो भारत, राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान आदि विशेष सन्दर्भ में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी शिविरार्थियों का ध्यान रखना उन्हें सहयोग करना हम ग्राम वासियों के परम कर्तव्य है।अतिथि हमारे लिए देवता के समान है।आप सभी बच्चों का हमारे ग्राम में स्वागत है। आप लोग अपने अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निर्वहन करते हुए समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करते रहें । कार्यक्रम की संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बलौदा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजाराम बनर्जी ने लिया। उद्घाटन कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles