महुदा में हुआ राजस्व शिविर का आयोजन,शिविर में विभिन्न ग्रामों के 23 प्रकरणों का किया गया निराकरण …

जांजगीर-चांपा
। कलेक्टर तारन प्रकाश के निर्देशानुसार तहसील चांपा के ग्राम महुदा पटवारी हल्का नंबर 1 में तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल, अतिरिक्त तहसीलदार आकांक्षा पांडे, हल्का पटवारी कल्पना कोर्राम, सरपंच, सचिव अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व न्यायालय में लंबित ग्राम महुदा, अमझर, उच्चभट्टी के कुल 23 प्रकरणों को रखा गया। जिसमें सुधीर कुमार विरुद्ध आमजनता ग्राम अमझर, सुधीर कुमार विरुद्ध आम जनता ग्राम महुदा का अविवादित नामांतरण होने के कारण मौके पर निराकृत किया गया। विशेषर विरुद्ध वेदमती ग्राम अमझर को सुनवाई करते हुए प्रारंभिक आदेश हेतु नियत किया गया। इसी प्रकार ईश्वरी प्रसाद द्वारा फसल रकबा शून्य होने संबंधी शिकायत का हल्का पटवारी द्वारा तत्काल मौका जांच कर सुधार हेतु प्रेषित किया गया। साथ ही सुधीर कुमार बरेठ द्वारा नक्शा बटांकन में सुधार संबंधी आवेदन, दामोदर पांडे द्वारा ईडब्ल्यूएस आवेदन, मंगली बाई केवट द्वारा भूमिहीन योजना में खाता नंबर सुधार किए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया।