
🔴 यादव परिवार संगठन के मजबूत करने के लिए सदैव रहे सक्रिय – बैज …
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने यादव परिवार को शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक ही परिवार के चार लोगो के जाने से सिर्फ जांजगीर चांपा ही नही साथ ही पूरा प्रदेश शोक में विलीन हुआ साथ ही उन्होंने लिखा कि बड़े भ्राताः श्री पंचराम यादव जी अपने सपरिवार दुःखद आत्महत्या किये जाने की समाचार जानकार मुझे गहरा दुःख हुआ।ईश्वर की नियति के आगे हम सब नतमस्तक हैं। स्व. श्री यादव कांग्रेस पार्टी संगठन की मजबूती के लिये सदैव सक्रिय रहें है उनकी योगदान को कांग्रेस पार्टी हमेशा याद रखेगा।श्री यादव परिवार के आकस्मिक निधन पार्टी संगठन के लिये अपूर्णीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आपके तथा पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भाव -भीनी श्रध्दांजलि अर्पित करता हुं।