Uncategorized

विधायक ब्यास कश्यप के प्रयास से तीन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन एवं छतदार चबूतरा निर्माण को मिली स्वीकृति …

img 20251213 wa00354681290938787354811 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।  विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में विधायक ब्यास कश्यप के सतत प्रयास एक बार फिर सफल हुए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक अधोसंरचना विकास हेतु कुल 30 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमोरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सेमरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत कुथुर में छतदार चबूतरा निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इस स्वीकृति से संबंधित ग्रामों के नागरिकों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक गतिविधियों के लिए स्थायी और सुलभ सुविधा उपलब्ध होगी। सामुदायिक भवनों के निर्माण से बैठक, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामाजिक आयोजन, विवाह एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि “सामुदायिक भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और विकास का केंद्र होता है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का सशक्त होना आवश्यक है। क्षेत्र की जन-आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह स्वीकृति दिलाई गई है।”

rajangupta Console Corptech

सामुदायिक भवन एवं छतदार चबूतरा निर्माण की स्वीकृति पर स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया है। उल्लेखनीय है कि विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ सामाजिक अधोसंरचना को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे