जांजगीर-चांपा । रक्त ही एक मात्र ऐसी जीवनदायनी पवित्र चीज है जिसका निर्माण किसी कारखाने या उद्योग में नहीं किया जा सकता हैं। रक्त की पूर्ति मनुष्य के रक्तदान से ही पूरी हो सकती हैं। इसीलिए रक्तदान शिविर आयोजित कर समाजसेवी संस्था रक्तदान करवाते हैं । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब तबके के लोगों के लिए थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए तथा ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर आल इंडिया मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन तथा सुन्नी मुस्लिम इंंतेजामिया कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन आयोजित किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर दिनांक 15 सितंबर , 2024 दिन रविवार को सुन्नी मुस्लिम जमात ख़ाना चांपा में रखा गया हैं । रक्तदानियों ने रक्तदान कर जरुरत मंदों तथा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध कराकर पहले भी सहायता की हैं और इस शिविर के माध्यम से मानवता की सेवा में अपना योगदान जरुर देंगे, ऐसी ही अपेक्षा हैं ।
Related Articles
Check Also
Close