बटनदार चाकू के साथ तीन युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल, चांपा पुलिस की कार्रवाई …


जांजगीर-चांपा। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को अवैध हथियार (बटनदार चाकू) के साथ गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार युवकों में संजू केवट (28), सन्नी कंवर (26) और रविन्द्र उर्फ सागर कंवर (30) शामिल हैं, जो सभी वार्ड क्रमांक 2, कंवरपारा, चांपा के निवासी हैं।तीनों युवक क्षेत्र में अशांति फैलाने के उद्देश्य से बटनदार चाकू लेकर घूम रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद पेट्रोलिंग पर निकली टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन नग बटनदार चाकू बरामद किए गए।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अंजाम दिया गया। पूर्व में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि आगामी त्योहारी सीजन में शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया।गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।