चांपा। शुक्रवार को चांपा थाने में शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें चांपा एसडीएम निरनिधि नन्देहा,एसडीओपी यदुमणि सिदार एवं टीआई डॉ. नरेश पटेल ने डीजे संचालकों को हाईकोर्ट के आदेशों से अवगत कराया। त्योहारों के सीजन में हाई कोर्ट के आदेश ने सभी लोगों की नींद उड़ा रखी है। अचानक से हाई कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए गणेश और अन्य त्योहारों में डीजे, धुमाल को प्रतिबंधित कर दिया। जिससे समितियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। कोरोना काल के बाद से त्योहार मनाने का सिलसिला दोबारा शुरू हुआ ही था कि हाई कोर्ट के आदेश ने लोगों की नींद उड़ा दी। अब गणेश विसर्जन और अन्य त्योहारों में एसडीएम और थाने से अनुमति के बाद ही समितियों को पंडाल और गाजे बाजे की व्यवस्था रखने कहा गया है। किसी भी प्रकार से व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर प्रशासन और पुलिस द्वारा कार्यवाही करने की बात भी कही गई। मालवाहक वाहनों में डीजे और धूमाल लगाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।