Uncategorized

नगर पंचायत के तीन स्थानों से अवैध भंडारित 140 ट्रिप रेत को किया जब्त …

img 20240920 wa00088276746140282030946 Console Corptech

शिवरीनारायण। महानदी का जलस्तर घटते ही रेत माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं। इस कारण नगर में रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। महानदी से लगातार रेत का अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन लगातार जारी है। रेत माफिया रेत की काली कमाई को अंजाम देने के लिए सरकारी नियम कायदों को रौंद रहें हैं। रेत के अवैध कारोबार की लगातार मिल रही शिकायत पर गुरुवार को तहसीलदार अविनाश चौहान की टीम ने नगर में रेत के अवैध भंडारण पर कार्रवाई की। जिसमें नगर के तीन अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से भंडारित 140 ट्रिप रेत की जब्ती बनाई गई है। तहसीलदार की टीम ने नगर के केरा रोड स्थित शबरी धाम कॉलोनी के सामने कृष्णा अग्रवाल पिता दीपक अग्रवाल की जमीन पर डंप 60 ट्रिप, पवन यूल्स के सामने गायत्री अग्रवाल पति स्व. लखेश्वर अग्रवाल की जमीन पर डंप 40 ट्रिप व तुस्मा रोड़ मोदी सा मिल के सामने जमीन पर डंप 40 ट्रिप अवैध रूप से भंडारित कुल 140 ट्रिप रेत को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान जब्त अवैध रेत को नगर पंचायत सीएमओ राकेश साहू को सुपुर्द किया गया है। रेत के भंडारण वाले रास्तों को जेसीबी से काटा गया है ताकि रेत माफिया जब्त रेत को बेच ना सकें। कार्रवाई के संबंध में तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया यदि इसके बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा जब्त रेत को बिना अनुमति के उठा कर बेचा जाता है तो संबंधित के खिलाफ सत कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने कहा जिस भी जगह पर रेत का अवैध भंडारण पाया जाएगा उस जमीन मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध रेत के मामले में कार्रवाई करने वाली टीम में तहसीलदार अविनाश चौहान, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, सीएमओ राकेश साहू, आरआई किशोर सिदार शामिल थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

नगर के केरा रोड में शबरी धाम कॉलोनी के सामने, पवन यूल्स के सामने व तुस्मा रोड़ मोदी सा मिल के पास अवैध रूप से डंप किए गए 140 ट्रिप रेत को जब्त किया गया है। बिना अनुमति जब्त रेत को उठाने वालों पर सत कार्रवाई की जाएगी। अवैध रेत के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी – अविनाश चौहान, तहसीलदार शिवरीनारायण।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles