Uncategorized

पैसे की मांगकर मारपीट करने वाला आदतन गुंडा बदमाश गिरफ्तार,आरोपी का थाने में 17 अपराध एवं 28 प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्रवाई …

img 20240923 wa0035281292201293580172507480 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। आदतन गुंडा बदमाश रजत दीवान उर्फ गोलू द्वारा शराब पीने के लिए पैसे की मांगकर रहा था नही देने पर गली गलौच कर मारपीट करने लगा।उक्त घटना पर बम्हनीडीह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आरोपी रजत दीवान उर्फ गोलू के द्वारा प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने कर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर डण्डा से चोंट पंहुचाया है कि रिपोर्ट पर थाना बम्हनीडीह मे  धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया था। लक्ष्मीनारायण जायसवाल बरगडी रोड किनारे बैठा था तब आरोपी रजत दीवान उर्फ गोलू वहां आकर डण्डे से प्रार्थी को मारा व घटना करके पुलिस के डर से फरार हो गया था। आरोपी रजत दीवान उर्फ गोलू का लगातार पतासाजी किया जा रहा था। जो आज दिनांक को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी अपने घर आकर छुपा हुआ है। जिसको उसके घर में घेराबंदी कर पकडकर हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त लकडी का फण्टा को बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर में भेजा गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
  • आरोपी रजत दीवान थाना बम्हनीडीह का गुण्डा बदमाश है एवं पूर्व में उसके विरूद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराधिक प्रकरण कुल 17 अपराध कायम है एवं 28 प्रतिबंधात्मक धाराओ का कार्यवाही किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव थाना प्रभारी बम्हनीडीह , सउनि. सुनील टैगोर , प्र.आर. सुनील सिंह, यशवंत वर्मा, आरक्षक पुनेश्वर आजाद, म.आर. रूबी आस्मीन, करूणा खैरवार एवं समस्त थाना स्टाप का विशेष येागदन रहा।

Related Articles