Uncategorized

माँ समलेश्वरी मंदिर में आज से जगमगाएंगे मनोकामना ज्योति कलश …

img 20241003 wa00022702494925072427635 Console Corptech

चांपा। नमर में 3 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले देवी उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि को लेकर जहां देवी मंदिरों में साफ – सफाई व रंगरोगन सहित मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलित कराये जाने को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई है। वहीं जगह – जगह सार्वजनिक दुर्गोत्सव समितियों द्वारा माता भवानी की प्रतिमा स्थापना के लिएआकर्षक पंडाल बनाया गया है। कोसा, कांसा व कंचन की नगरी चांपा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरुवार 3 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस वर्ष नगर में शरदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाये जाने के लिए सार्वजनिक दु्गोत्सव समितियों सहित देवी मंदिरों की व्यवस्थापन समितियों द्वारा सभी जरूरी तैयारियां की गई है। शहर के देवागन पारा स्थित नगर की कुलदेवी माता सम्लेश्वरी मंदिर के अतिरिक्त पुराना कॉलेज रोड धोबी पारा स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर, रामबांधा तालाब के दक्षिणी छोर पर स्थित मां समलाई – महामाया मंदिर के अलावा देवांगन मोहत्ला स्थित मां संतोषी मंदिर, इमली घाट स्थित मां शीतला मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में पर्व को लेकर जरूरी साफ – सफाई व रंगरोगान का काम किया गया है।मंदिरों में आकर्षक प्रकाश व्यवस्था किये जाने के अलावा मजोकामना ज्योति कलश व जवारां कलश प्रज्जवलित किए जाने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। इसके अतिरिक्त नगर के प्रमुख स्थानों में सा्वजनिक दु्गोत्सव समितियों द्वारा आकर्षक व मनमोहक माता भवानी की प्रतिमाओं की स्थापना के लिए भी सुंदर पंडालों का निर्माण कराया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

नगर के कोरबा रोड़ के अग्रवाल समाज के लोगों की प्रतिनिधि संस्था अगवाल सेवा समिति द्वारा इस वर्ष सिवनी चौक में माता दुर्गा की तीन स्वरूपों की प्रतिमाओं के साथ स्थापना की जा रही है।समिति द्वारा इसके लिए कलकत्ता के देशप्रिया पार्क की तर्ज पर आकर्षक, भव्य एवं विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है। यहां पंडाल निर्माण का कार्य बंगाल से आये कारीगरों द्वारा किया गया है। पूजा – अर्चना एवं प्रतिदिन यज्ञ मथुरा से आये पंडितों की टीम द्वारा कराया जाएगा। कुल मिलाकर शहर में इस वर्ष शारदीय नकशात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाएं जाने के अलावा इसे ऐतिहासिक ए्वं भव्य बनाने में नगरवासी जोर – शोर से जुटे हुए है।

Related Articles