Uncategorized

मवेशी तस्करों पर मुलमुला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 बैल बरामद …

img 20251121 wa0077907275846670605289 Console Corptech

जांजगीर–चांपा। 20 नवंबर की सुबह ग्राम जेवरा मार्ग पर तीन आरोपियों को 11 बैलों को मारते–पीटते पैदल हांकते हुए पकड़ा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुलमुला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैलों के साथ आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बैलों को गिधौरी क्षेत्र की ओर ले जा रहे थे, जहां से गौ तस्कर इन्हें खरीदकर बुचड़खानों में बेच देते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 तथा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।बरामद 11 बैलों को सुरक्षार्थ स्थानीय गोठान में रखा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मेलाराम यादव (27), बिरेंद्र उर्फ नरेन्द्र कुमार यादव (21) दोनों निवासी बोरसी, और मुकेश कुमार मनहर (24) निवासी खोरसी शामिल हैं।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

कार्रवाई में उपनिरीक्षक पारस पटेल, सउनि फूलेश्वर सिदार, प्रमोद महार, प्र.आर. राजमणी द्विवेदी तथा आरक्षक मनभावन पटेल और हेमंत खरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे