10 करोड़ का सोना जब्त : रायपुर में बस चेकिंग के दौरान पकड़ा, तीन कारोबारी से पूछताछ जारी …
रायपुर के टिकरापारा बस स्टैंड पर आयकर विभाग ने 10 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। विभाग को इस स्थान पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई।
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां जगदलपुर से 10 करोड़ से अधिक का सोना रायपुर लाया जा रहा था। अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान पुलिस को तस्करों से सोना मिला है। पुलिस ने सोना को जप्त कर पुलिस ने GST विभाग को सौप दिया है। पुलिस निगरानी समिति द्वारा कार्रवाई की गई है।जानकारी के अनुसार, बड़ी मात्रा में सोना जगदलपुर से एक बस के माध्यम से भाटागांव बस स्टैंड लाया जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोने की तस्करी में शामिल थे। वहीं करोड़ों रुपये का सोना मिलने की सूचना मिलने पर आयकर अधिकारी (आईटी) भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी – अब तक की जांच में आयकर विभाग ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रहा है। विभाग का कहना है कि इस मामले में और भी गहराई से जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोने का स्रोत क्या है और इसे किस उद्देश्य के लिए रखा गया था।
दस्तावेज नहीं दिखा पाए करोबारी– इनती बड़ी मात्रा में सोना पकड़े जाने के बाद इनकम टैक्स के अधिकारियों ने पकड़े गए तीन कारोबारियों से पूछताछ की। इसी के साथ ही उनसे बैध दस्तावेज मांगे गए। कारोबारी कोई सबूत नहीं दे पाए। इस पर सोना जब्त कर लिया गया है। आरोपियों से इनकम टैक्स की टीम पूछताछ कर रही है।