Uncategorized

बाल दिवस पर प्राथमिक शाला घुठिया में हुआ विविध कार्यक्रम …

img 20241114 wa00004710910621180750914 Console Corptech

चांपा। बाल दिवस पर खेलकूद जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, चित्रकला आदि कार्यक्रमों का आयोजन प्राथमिक शाला घुठिया में किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव का सम्मान एवं बच्चों को गणेश वितरण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर संकुल समन्वयक ओम प्रकाश सोनी, प्रधान पाठक प्रकाश कुमार साहू, लक्ष्मी नारायण तिवारी, श्रीमती कमला देवी गोंड़, दिनेश यादव, छोटू यादव, बंधु धनवार, लक्की धनवार, निर्मला महंत, सोहन दास महंत, अजय कंवर, ईश्वर सिंह, सुख सिंह, सहित शाला समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles