Uncategorized

कृषक परिवार के बेटे एवं बेटी का एक साथ सब इंस्पेक्टर के लिए चयन …

img 20241030 wa00457634825656538433085 Console Corptech

चांपा। समीपस्थ ग्राम उच्चभिट्ठी के कृषक महेश राम खांडेय , सावित्री बाई खांडेय के पुत्र रोहन कुमार खांडेय एवं पुत्री चित्ररेखा खांडेय का छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग मे सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ जिससे पूरा परिवार गौरवान्वित है ।
उल्लेखनीय है कि दोनों भाई बहन ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही शासकीय स्कूल मे पूरी करने के बाद शासकीय महाविद्यालय चांपा मे उच्च शिक्षा प्राप्त किया। रोहन एवं चित्ररेखा के चाचा नरेश खांडेय भी पुलिस विभाग मे है । सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित किए जाने पर दोनों बेटे बेटी को उनके मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles