

🔴 वारदात के तुरंत बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मर्डर की वजह जानने पूछताछ जारी। रात 10 बजे हुई हत्या की घटना, कारण अब तक साफ नहीं—पुलिस जांच में जुटी। सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, सभी आरोपी हिरासत में …

चांपा। घोघरा नाला क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां करीब 4 से 5 लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वारदात के बाद पूरे चांपा क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
सूत्रों के मुताबिक यह घटना रात लगभग 9 बजे की है। मृतक युवक की पहचान रोहित महंत के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक पर डंडे और चाकू से हमला किए जाने की बात सामने आ रही है। हत्या की इस वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए रात में ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। हालांकि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। लगता हैं जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा, जिससे हत्या की असली वजह सामने आ सकेगी।





