Uncategorized

दुकान में काम करने वाले ही निकले चोर! खरीददार सहित 3 गिरफ्तार,चांपा पुलिस की कार्रवाई …

img 20251028 wa00362599914886466736777 Console Corptech

चांपा। विनोद गैस एजेंसी एवं इलेक्ट्रिकल आइटम दुकान में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना चांपा पुलिस ने दो शातिर चोर एवं एक खरीददार सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करते हुए ही लगातार माल की चोरी कर रहे थे। पुलिस ने चोरी गया 1 बंडल कॉपर वायर तथा 113000/- रुपये नगदी जब्त किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपी –

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
  1. मनोज कुमार निषाद पिता सियाराम निषाद, उम्र 27 वर्ष, निवासी शंकर नगर चांपा
  2. सूरज दास मानिकपुरी पिता मंगल दास मानिकपुरी, उम्र 31 वर्ष, निवासी बिरगहनी थाना जांजगीर
  3. खरीददार – नरेंद्र शर्मा पिता राम कुमार शर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 20, कोरवा पारा चांपा

प्रार्थी विनोद गैस एजेंसी, शंकर नगर चांपा के संचालक ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुकान से लगातार कॉपर वायर के बंडल चोरी हो रहे हैं। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी यदुमणी सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

img 20251028 wa00373521078689405263678 Console Corptech

पुलिस ने दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक कर्मचारी संदिग्ध गतिविधि करते और कॉपर वायर चुराते हुए दिखाई दिया। तकनीकी एवं साक्ष्य आधारित पूछताछ पर उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर कुल 05 बंडल कॉपर वायर चोरी करना स्वीकार किया।

चोरी का माल दोनों आरोपियों द्वारा लायन्स चौक स्थित मंगलम ट्रेडर्स के संचालक नरेंद्र शर्मा को बेचना बताया गया। पुलिस ने छापेमारी कर उसके पास से 1 बंडल कॉपर वायर और 109000/- रुपए बरामद किए। दोनों कर्मचारी आरोपियों से अतिरिक्त 4000/- रुपए भी जब्त किए गए। इस तरह कुल 1,13,000/- रुपए का माल और रकम जप्त की गई। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह,आरक्षक वीरेश सिंह, मुद्रिका दुबे, जय उरांव, शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया का विशेष योगदान रहा।

Related Articles