महिला एवं बाल विकास विभाग दे रहा है फर्जी दस्तावेज का साथ, फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद भी अनजान बैठें है अधिकारी,तहसीदार के प्रतिवेदन को किया दरकिनार …
🔴 तहसीलदार के प्रतिवेदन को किया दरकिनार – तहसीलदार ने फर्जी दस्तावेज की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर को भेज दी है।उसे भी विभाग द्वारा दरकिनार किया जा रहा है।महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा चुका है उसके बाद भी सहायिका पूजा सारथी का नियुक्ति निरस्त करने के बजाए उसको अभयदान दिया जा रहा है।वे रोजाना आंगनबाड़ी जा रही है।
🔴 पूजा सारथी फ़र्ज़ी दस्तावेज के सहारे कर रही हैं नौकरी- महिला एवं बाल विकास विभाग की मेहरबानी से भांडा फूटने के बाद भी पूजा सारथी रोजाना जा रही हैं आंगनबाडी। फ़र्ज़ी निवास प्रमाण पत्र पर हुआ था कई बार आपत्ति लेकिन आँख मुंद कर विकासखंड परियोजना अधिकारी ने किया भर्ती।पुलिस को मिली शिकायत को किशन ऑनलाइन के विरुद्ध फर्जी निवास प्रणाम पत्र बनाने की शिकायत खुद पूजा सारथी ने किया फिर भी महिला एवं बाल विकास विभाग धृतराष्ट्र बना बैठा हैं।
चांपा। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं. 12 आंगनबाडी क्रमांक 4 में हुई सहायिका की नियुक्ति में फर्जी दस्तावेज लगाए गए हैं। इसका खुलासा विकासखंड परियोजना अधिकारी के सामने ही तहसीलदार के जाँच में हुआ। पूजा सारथी जो चाम्पा नपा क्षेत्र के केंद्र क्रमांक 4 में सहायिका के पद पर नियुक्त हुई। तहसीलदार पुलकित साहू और प्रशिक्षु आईएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी के द्वारा निवास प्रमाण पत्र की बारीकी से जांच किया गया तो यह दस्तावेज फर्जी पाए गए। इन दस्तावेज को तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। साथ ही पुलिस विभाग को कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया है।जिसपर थाना चांपा में अपराध क्र. 461 धारा 318 (2), 338, 336 (3),340 (1) के तहत अपराध पंजीबद्घ क र विवेचना जारी है।अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी कम्प्यूटर दुकान संचालक फरार है।अबतक पुलिस के हाथ खाली है।आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बहुत सी बातों का हो सकता है खुलासा।प्रथम दृष्टि में ही पूजा सारथी के निवास प्रमाण पत्र के फ़र्ज़ीवाड़ा को पकड़ा था।
आपको बता दें मतदाता परिचय पत्र के अनुसार पूजा सारथी पति चुणामणी सारथी निवासी वार्ड नंबर 21 की मूल निवासी है। वोटर लिस्ट में नाम है, और मकान 353 उल्लेखित हैं जो ना तो पूजा सारथी का हैं और ना ही किराये का ऐसे में उसके मतदाता परिचय पत्र का भी बारीकी से जाँच हो।सहायिका की नौकरी के लिए उन्होंने वार्ड नंबर 12 के संपूर्ण दस्तावेज बना लिए और नौकरी के लिए आवेदन कर दिया। इतना ही नहीं उन दस्तावेजों के आधार पर उनकी नियुक्ति भी हो गई। वार्ड 12 के पार्षद अवधेश यादव ने पूजा सारथी की नियुक्ति फर्जी दस्तावेजों पर होने की आपत्ति महिला बाल विकास में लगा दी लेकिन परियोजना अधिकारी ने इस तरफ ध्यान देने के बजाए पार्षद को ही गलत ठहराता रहा। जिसके बाद कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत किया गया,वहाँ भी नतीजा सिफ़र रहा हैं।तहसीलदार पुलकित साहू और प्रशिक्षु आईएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने दस्तावेजों की जांच की जिसमे प्रथम दृष्टि में ही फ़र्ज़ीवाड़ा सामने आ गया जिसके बाद कूट रचना करने वाले ऑनलाइन का संचालक फरार हैं। उसके द्वारा निवास प्रमाण पत्र में तहसीलदार पुलकित साहू के स्थान पर नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता का सील और हस्ताक्षर स्कैन कर लगाया गया।मामले का भनक लगते ही ऑनलाइन का संचालक फरार हो गया हैं। फ़र्ज़ीवाड़ा का शिकायत चाम्पा थाना में किया गया हैं जिसकी जाँच चल रही हैं।
पूजा सारथी का मतदाता परिचय पत्र की भी बारीकी से जाँच होना चाहिए कि कब उसका नाम चाम्पा में जुडा कब कहाँ मतदान की हैं, क्या दो जगह मतदाता सूची में नाम थोड़ी हैं – अवधेश यादव , पार्षद वार्ड क्रमांक 12 …
मेरे द्वारा फर्जी निवास प्रमाण पत्र को निरस्त कर महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर को प्रतिवेदन भेजा जा चुका है।आगे की कार्यवाही महिला एवं बाल विकास विभाग की है – पुलकित साहू ,तहसीलदार, चांपा।
रिकॉर्ड के आधार पर नियुक्ति ब्लॉक से हुआ हैं। मामला संज्ञान में आया हैं मै रिकॉर्ड के जाँच कर बता पाऊँगी – अनिता अग्रवाल , महिला एवं बाल विकास अधिकारी,जांजगीर-चांपा …