Uncategorized

देवांगन विकास समिति द्वारा होली मिलन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न …

img 20250316 wa00456127130705607001009 Console Corptech

चांपा। देवांगन विकास समिति, चांपा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों ने एकत्रित होकर एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली का पर्व बड़े ही उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

समिति के अध्यक्ष ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी मतभेद भुलाकर एकता और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संदेश देता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखते हुए हर वर्ष इसी भावना के साथ होली का उत्सव मनाएं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250316 wa00448976326045081861767 Console Corptech

कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण, विभिन्न सामाजिक विषयों और समसामयिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, सभी नव निर्वाचित देवांगन पार्षदगण, समाज के वरिष्ठजन, नवयुवक, समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य, सलाहकार और संरक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समाज के लोगों ने मिलकर रंगों के इस पर्व का आनंद लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। आयोजन को सफल बनाने के लिए देवांगन विकास समिति, चांपा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।

Related Articles