Uncategorized

बेहतर परीक्षा परिणाम लाने ईमानदारीपूर्वक अध्यापन में जूट जाए – कलेक्टर …

img 20241109 wa00596798880505073913412 Console Corptech

चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर चांपा के सभागार में बम्हनीडीह विकासखण्ड के शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली ।बैठक में कलेक्टर ने दसवीं एवं बारहवीं के स्कूलों के मासिक एवं त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की और सभी प्राचार्यो से कहा कि कुछ स्कूलों के परीक्षा परिणाम को छोड़कर परीक्षा परिणाम संतोषजनक नही है ।उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट जांजगीर के तहत जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने अभी से ईमानदारीपूर्वक जूट जाए । उन्होंने कहा कि पचास प्रतिशत से कम अंक पाने वाले कमजोर छात्रों का चिन्हांकन कर उनकी अच्छी तैयारी कराए । सप्ताह में दो -दो दिन अंग्रेजी , गणित एवं विज्ञान की अतिरिक्त क्लास लेकर उन पर विशेष ध्यान देवे । उन्होंने सभी प्राचार्यो से कहा कि बोर्ड में आने वाले प्रश्नों का विशेष तैयारी करावे । छात्रो की उपस्तिथि पर ज्यादा फोकस करें । 75 प्रतिशत से कम उपस्तिथि वाले छात्र छत्राओ को नोटिस जारी कर उनके पालकों को अवगत कराएं ताकि परीक्षा परिणाम को सुधारा जा सके । कलेक्टर ने कहा कि संकुल प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयक अपने संकुल अंतर्गत आने वाली शालाओं का नियमित अवलोकन करें । सभी छात्रों को प्रोत्साहित करें । उन्होंने सभी प्राचार्यो से कहा कि आप लोग विशेष रणनीति तैयार कर कमजोर छात्रो के साथ साथ होनहार छात्रो को प्रोत्साहित कर परीक्षा की तैयारी कराए । उन्होंने सभी प्राचार्यो को निर्देश देते हए कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अपार आईडी के क्रियांवयन को प्राथमिकता देकर सभी छात्रों का शीघ्र अपार आईडी बनवाएं । उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करे । बैठक में एसडीएम नीरनिधि नन्देहा, डीईओ अश्वनी भारद्वाज , डीएमसी राजकुमार तिवारी ,बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान , बीआरसी हीरेन्द्र बेहार , प्राचार्य बसंत चतुर्वेदी, सुशील शर्मा सहित सभी प्राचार्य उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20241109 wa00583701417249349738999 Console Corptech

प्राचार्यो पर हो सकती है कार्रवाई – समीक्षा बैठक में कलेक्टर आकाश छिकारा ने कुछ प्राचार्यों की कार्यशौली पर नाराजगी जाहिर की। बेहतर परीक्षा परिणाम की तैयारी कराने के निर्देश देने के बावजूद कुछ स्कूलों का मासिक एवं त्रैमासिक परीक्षा परिणाम संतोषजनक नही है। कुछ दसवीं एवं बारहवीं स्कूलों के प्रभारी प्राचार्यो पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है उन्हें हटाकर अन्य को प्रभार दिया जा सकता है ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles