Uncategorized

रेजांगला के वीर शहीदों को जिला यादव महासभा ने दी श्रद्धांजलि …

img 20241118 wa00585274616992885966515 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला जांजगीर चांपा के आह्वान पर 18 नवंबर रेजांगला शहीद दिवस पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जांजगीर स्थित कचहरी चौक शहीद स्मारक में मोमबत्ती व दीया जलाकर रेजांगला घाटी भारत चीन युद्ध के 114 यादव अहीर वीर शहीदों को यादवो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष गिरधारी यादव ने 18 नवंबर 1962 भारत चीन युद्ध रेजांगला भारत सीमा पर भारत के 120 सैनिकों ने चीन के 1300 सैनिकों को मारकर अपनी शहादत दी थी। भारत की ओर से 120 सैनिकों में 114 अहीर यादव सैनिक थे। यह हर एक यादव के लिए गौरव का विषय है कि भारत की रक्षा के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले रेजांगला भारत चीन युद्ध के वीर अहीर थे। डॉ सुरेश यादव ने वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अहीर रेजिमेंट की मांग को पूरा किए जाने पर जोर दिया। स्काउट गाइड सचिव दीपक यादव ने रेजांगला शहादत दिवस को भारतीय सेना के महत्वपूर्ण योगदान देने वाला शहादत दिवस निरूपित किया यादव महासभा युवा विग के जिला अध्यक्ष अंशु यादव ने कहा कि जब भी भारत की गौरव गाथा सुनाई जाएगी उसमें रेजांगला के वीर अहीर यादवो को नहीं भुलाया जा सकता। रेजांगला शहादत दिवस पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में यादव महासभा के जिला अध्यक्ष गिरधारी यादव, युवा अध्यक्ष अंशु यादव ,डॉ सुरेश यादव स्काउट गाइड सचिव दीपक यादव, सुरेंद्र यादव पूर्व सैनिक दीपक यादव दसमत यादव पंकज यादव गोलू यादव राजेश्वरयादव अमित यादव गोविंद यादव टीकम यादव रूपम यादव नंद लाल यादव संदीप यादव संतोष आदि यादव शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply