🔴 छात्राओ द्वारा विधायक को बाबा साहेब अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित पुस्तक किए भेंट…
जांजगीर/पामगढ़। पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश ने बुधवार को शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पामगढ़ और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ससहा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।इस दौरान छात्रावास में मिल रही सुविधाओ के बारे में छात्राओं चर्चा किया गया। विधायक श्रीमती हरवंश ने छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित करते हुए बच्चो को समय पर मीनू के अनुसार भोजन और साफ सफाई पर ध्यान देने को कही गई।
पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में रह रहे छात्राओ ने विधायक शेषराज हरवंश को पाकर खुश हो गए।छात्राओ ने विधायक को अपने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराए।जिस पर विधायक हरवंश ने सहयोग का आश्वासन दिया।
विधायक श्रीमती हरवंश ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ससहा का निरीक्षण किया।छात्रावास में रह रहे 196 छात्राएं उपस्थित रहे।सभी छात्राओ को विभाग द्वारा मिल रहे सुविधाओ के बारे में जानकारी ली गई।विधायक ने छात्राओ को मन लगाकर पढ़ने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। छात्रावास के छात्राओ द्वारा विधायक शेषराज हरवंश को बाबा साहेब अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट किए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह साथ में रहे।