Uncategorized

संगीत का जादू: अच्युतम केशवम और ए वतन तेरे लिए की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति …

img 20241201 wa00388022740683985048311 Console Corptech

चांपा। मनका पब्लिक स्कूल, चांपा के वार्षिक उत्सव में छात्रों ने अपनी सुरीली मधुर आवाज से संगीत का ऐसा जादू बिखेरा की खुशी से सब झूम उठे । अद्भुत संगीतमय प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया ।अनंत जायसवाल, आर्यन करियारे, आर्य मेहर, मयूरी प्रज्ञा साहू, अवेंजर प्रणय, और गगन सोनी की टीम ने “अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम” और “ए वतन तेरे लिए” जैसे दो विपरीत भावनाओं वाले गीत प्रस्तुत किए। संगीत प्रशिक्षक चेतन भट के मार्गदर्शन में टीम ने ऐसी परफॉर्मेंस दी, जिसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति “अच्युतम केशवम” की प्रस्तुति ने श्रोताओं को आध्यात्मिकता की गहराई में ले जाकर भावविभोर कर दिया। वहीं “ए वतन तेरे लिए” ने देशप्रेम की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
सभी कलाकारों की सामूहिक ऊर्जा, सटीक सुर-ताल, और भावनात्मक अभिव्यक्ति ने इस प्रदर्शन को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रतिभाओं और उनकी मेहनत का अद्भुत उदाहरण था, जिसने खूब तालियां बटोरी । संगीत के बारे में अनंत जायसवाल एवं उनकी टीम ने बताया कि हम लोगो को संगीत काफी पसंद है । संगीत में वह ताकत होती है जो शब्दो से परे जाकर लोगो को जोड़ती है । संगीत ही एकमात्र साधन है जो मानव मन को तनाव रहित करता है । संगीत जीवन का प्राण है । संगीत से सुकून , शांति मिलती है ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles