Uncategorized

शिव पंचायत मंदिर में अधीवास प्रारंभ,शिव पंचायत मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं शिखर निर्माण …

img 20250131 wa00802464421237312745511 Console Corptech

चांपा। नवनिर्मित श्री शिव पंचायत मंदिर में भव्य अधीवास का शुभारंभ भजन-कीर्तन के साथ हुआ। यह धार्मिक अनुष्ठान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें भगवान शिव को विभिन्न विधियों से आह्वान किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पंडित सुनील पाठक ने अधीवास की महत्ता बताते हुए कहा कि शिवलिंग को पहले 24 घंटे तक अन्न से ढककर रखा जाता है, फिर अगले 24 घंटे जल में डुबोया जाता है। इसके बाद, विभिन्न औषधीय और पवित्र पत्तों जैसे धतूरा, कनेर, केला, बंटेशु, बेर, भृंगराज और बेलपत्र से शिवलिंग का अधीवास किया जाता है। इस प्रक्रिया से मंदिर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।त्रिदिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 1 फरवरी से – 31 जनवरी को अधीवास की पूर्णाहुति के बाद, 1 से 3 फरवरी 2025 तक प्राण-प्रतिष्ठा एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

1 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें महिलाएँ कलश धारण कर शोभायात्रा में भाग लेंगी। बच्चों द्वारा विशेष झांकी प्रस्तुत की जाएगी। शाम को सामूहिक सुंदरकांड पाठ होगा, जिसका नेतृत्व पंडित कृष्ण कुमार दुबे करेंगे। इस दौरान तबला मास्टर जीतराम देवांगन एवं उनके साथी वाद्ययंत्रों के साथ संगत करेंगे।

img 20250131 wa00817486747587598880364 Console Corptech

2 फरवरी को मंदिर में कलश स्थापना एवं शिखर प्रतिष्ठा की जाएगी। शाम को भजन संध्या में चांपा की विभिन्न महिला कीर्तन मंडलियाँ अपनी प्रस्तुति देंगी।

3 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक, हवन एवं ब्राह्मण भोज का आयोजन होगा। इसके पश्चात, शिव पंचायत मंदिर की महिमा पर पंडित सुनील पाठक का प्रवचन होगा, और रातभर जगराता होगा।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त शिव भक्तों एवं मोहल्लावासियों ने जिम्मेदारियाँ संभाली हैं।कलश यात्रा और संध्या कार्यक्रमों की जिम्मेदारी श्रीमती रेणुका देवांगन, श्रीमती अनीता गुप्ता, अंशु गुप्ता, राजू देवांगन, बिट्टू देवांगन एवं गोपाला को दी गई है।अन्य व्यवस्थाओं में हलधर देवांगन, ललित देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, शिव प्रकाश (राजू-संजू), मदन देवांगन, सत्यप्रकाश, किरण, रवि, मेघराज, नीरज, पिंटू, रवि श्रीवास, कोमल देवांगन, मोहनीश सोनी एवं समस्त मोहल्लावासी जुटे हुए हैं।इस धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस पावन अवसर का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles