Uncategorized

मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला शाखा द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में शामिल हुए कलेक्टर एवं एसपी …

img 20241203 wa00593436974863482422800 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला शाखा चांपा द्वारा आयोजित निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला शामिल हुए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, एसडीएम नीर निधि नंदेहा सहित अमर सुल्तानिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष शलभ केडिया, प्रकाश अग्रवाल, रजत चौधरी, राज अग्रवाल, निखिल जालान,अंकित मोदी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने इस दौरान दिव्यांग नागरिकों को निशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कलेक्टर आकाश छिकारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला समिति द्वारा समाज के उत्थान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे है, जिसमें दिव्यांगता शिविर, स्वस्थ जांजगीर-चांपा, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन और समाज के नागरिक सब मिलकर जिले को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहें है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से शासन द्वारा लगाए जा रहे दिव्यांग शिविरों का लाभ लेने एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, सहित मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles