Uncategorized

जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक …

img 20241209 wa00541575416981958340780 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने आज सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों एवं विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधानसभा नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, गुलाब सिंह चंदेल, कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडेय, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले का विकास हमारी प्राथमिकता है। नए निर्माण कार्यों से न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि जिले का बुनियादी ढांचा भी मजबूत होगा। साथ ही नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र ही अपने-अपने विभागों के तहत आने वाले निर्माण कार्यों और रखरखाव के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्पोर्ट्स, पर्यावरण, सौंदर्यीकरण, सड़क, शहरी विकास, रोजगार आदि से जुड़े प्रोजेक्ट चिन्हांकित करें और इन्हें बजट में शामिल कराते हुए कार्ययोजना बनाकर पूर्ण कराएं।
      
बैठक में श्री चौधरी ने जिले में नये सड़क, पुल, नहर के निर्माण, मरम्मत एवं चौड़करण कार्यो केे संबंध में शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजने कहा। उन्होंने रेशम विभाग के अधिकारियों को सेरीकल्चर कालेज को एक राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी संस्था के रूप में स्थापित करने प्रस्ताव एवं कार्ययोजना बनाने कहा। जिससे सेरीकल्चर क्षेत्र में विकास के साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कोटमीसोनार में अग्रणी पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाने कहा। जिससे पर्यटको को मूलभूत सुविधा मिलेगी व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles