Uncategorized

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर,उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों का हुआ सम्मान …

img 20240905 wa00446463599652937573154 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सेजेस जांजगीर में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर आकाश छिकारा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस हमें बचपन की याद दिलाता है और इस दिन होने वाले आयोजन के दौरान हमें शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि गुरू ही है जो विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करता है और उन्हें कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालता है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240905 wa00423934713768931806441 Console Corptech

कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि उत्कृष्ट जांजगीर के तहत चल रहे अभियान के माध्यम से अपने कार्य को और भी उत्कृष्टता से करें और छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को निखारने का काम गुरु करते है। उन्होंने कहा कि ज्ञान की शक्ति गुरुओं से ही प्राप्त होती है। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने कहा गुरु ही शिष्यों को अंधकार से दूर कराते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेरणा जगाने का काम गुरु करते है उन पर विद्यार्थियों के भविष्य को गढ़ने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों की सराहना करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने संस्कृत के सुंदर श्लोक सुनाकर शिक्षको की महिमा के बारे में बताया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240905 wa00435764137113023310233 Console Corptech

इस अवसर पर कलेक्टर ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शाल श्रीफल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles